
CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में एक व्यक्ति की मौत जहां सड़क दुर्घटना में हुई है, वही एक अन्य व्यक्ति की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है. दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है. सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव निवासी साधु उर्फ सुदर्शन महतो के 60 वर्षीय पुत्र भरत महतो के रूप में की गई. हालांकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हुई है. उपचार के दौरान मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.

जबकि, दूसरी घटना में 68 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हुई है. मृत व्यक्ति जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के हकमा गांव निवासी कमला सिंह का 68 वर्षीय पुत्र कृष्ण सिंह बताया गया है. जिसकी मौत गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हुई है. वही उसकी मौत संदेहास्पद स्थिति में होने की बात बताई जा रही है. जिसको लेकर गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में ही मौत हुई है.

![]()

