सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत ; दूसरा गंभीर

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत ; दूसरा गंभीर

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर-चेतन छपरा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जबकि, दूसरे को गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे रेफर किया गया है. मृत युवक जिले के एकमा थाना क्षेत्र के बाढ़ेया गांव निवासी ब्रजकिशोर महतो का 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार महतो बताया गया है. सचिन की मृत्यु का समाचार मिलते हैं घर परिवार में रोना-पीटना लग गया.

Add

वहीं एकमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां देर संध्या शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि दोनों बाइक से चेतन छपरा की तरफ जा रहे थे. उसी बीच किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई और सचिन की मौत हुई है. जबकि, दूसरे युवक को रेफर किया गया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़