CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बेलदारी गांव निवासी विनोद राय के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई. उसे गंभीर स्थिति में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था, जहां अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में मौत हुई है. सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.
वहीं, दूसरी घटना में अनियंत्रित ट्रक ने एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के कट्सा गांव निवासी स्वर्गीय सकल राय के 52 वर्षीय पुत्र नागेश्वर राय के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि नागेश्वर राय सड़क के साइड से जा रहे थे, तभी ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में लिया, जिसके कारण वह सड़क पर गिर गये और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया, वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है.