CHHAPRA DESK – सारण जिला अंतर्गत जलालपुर के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत देर रात्रि हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठेया गांव निवासी चमन राय के 28 वर्षीय पुत्र मंटू राय के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी जलालपुर गांव के समीप किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा जांच उपरांत पाया गया कि उसकी मौत हो चुकी है. वहीं इस घटना की सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते अस्पताल पहुंचे. वही इस मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. देर रात होने के कारण शव का पंचनामा कर अगले दिन पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. वही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.