CHHAPRA DESK – छपरा-सोनपुर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में सोनपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हुई है. मृतक की पहचान जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के हरजी गांव निवासी वशिष्ठ तिवारी के 32 वर्षीय पुत्र बिंदेश कुमार त्रिपाठी उर्फ रूखानी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिंदेश बीती रात्रि बाइक से घर लौट रहा था. उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सोनपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया था,
जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही रोना-पीटना लग गया. सदर स्थल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बीती रात्रि वह घर लौट रहा था, उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे सोनपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.