CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना अंतर्गत सोनौली पंचायत के सिकटी गांव के समीप सड़क दुघर्टना में एक अधेड़ की मौत उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई. जबकि दूसरे घायल का उपचार चल रहा है. मृत अधेड़ की पहचान जिले के सिकटी ख्जाहा गांव निवासी स्व ब्रहम देव राय का 40 वर्षीय पुत्र कन्हैया राय के रूप में की गई. जबकि घायल युवक चंद्रदेव राय का 32 वर्षीय संतोष राय बताया गया है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गए वहीं एक की मौत हो गई
और एक घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया. वहीं चिकित्सक द्वारा कन्हैया को अमित घोषित किए जाने के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. बता दें कि उसकी पत्नी का पहले ही हृदय गति रुकने से मौत हो चुका है. उसको 3 पुत्री और 1 पुत्र हैं. इस घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है.