CHHAPRA DESK – सारण जिले के मकेर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर एक वृद्ध सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के डीही गांव निवासी स्वर्गीय दुर्गा शर्मा के 60 वर्षीय पुत्र महेश्वर शर्मा के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं, सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.
जबकि दूसरी घटना में जलालपुर थाना अंतर्गत जलालपुर-कोपा रोड से 35 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. जिसके बाद पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है. मृत महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. उसकी मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है. फिलहाल उसके मौत के कारणों को अस्पष्ट माना जा रहा है. वही जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा है.