CHHAPRA DESK – सारण जिला के अमनौर थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय युवक की मौत दसवें दिन उपचार के दौरान हुई है. मृत युवक अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण गांव निवासी भगवान साह का पुत्र 22 वर्षीय प्रकाश कुमार था. आज उस युवक का शव जैसे ही गांव लाया गया तो लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों में चीख-पुकार मंच गई. वह युवक छह भाई में सबसे छोटा था. मां पहले ही गुजर चुकी थीं और वह अपने बुजुर्ग पिता के साथ रहता था. उसके पिता हलवाई का काम करके परिवार का पालन-पोषण करते थे.
पीड़ित परिजनों का कहना है कि एक जनवरी को अपने दोस्तों के साथ बाइक से भेल्दी गए थे. लौटते समय, उन्होंने सामने से आ रही एक गाड़ी को देखा और असंतुलित होकर एक दीवार से टकरा गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उसे स्थानीय पीएचसी में इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया था. जहां, दस दिनों के इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.यह घटना परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है. खासकर उनके बुजुर्ग पिता के लिए, जो अब अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए अकेले बचे हैं.