सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत के बाद घर में छाया मातम

सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत के बाद घर में छाया मातम

CHHAPRA DESK – सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालू यादव चौक पर तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. फिर थाना क्षेत्र के लालू यादव चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 15 वर्षीय किशोर की जान चली गई. मृत किशोर स्थानीय थाना क्षेत्र के खरिका गांव निवासी मिथुन कुमार राय का 15 वर्षीय पुत्र मिलन कुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था. उस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया,

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया और परिवार वाले आक्रोशित हो गए. परिवार के सदस्य रोते-पीटते घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं सूचना मिलने पर सोनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़