CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में जहां सड़क दुर्घटना में एक महिला एवं एक युवक की मौत हुई है. वही ट्रेन से गिरकर भी एक युवक की मौत हुई है. जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रो में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोंगो की मौत हो गयी. पहली घटना अमनौर-सोनोहो मार्ग पर भेड़िया टोला गांव के समीप घटी जहां, तेज गति में जा रही बाइक ने एक महिला को ठोकर मार दिया जिसके कारण उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई. मृत महिला अमनौर थाना क्षेत्र के भेरियर टोला गांव निवासी स्वर्गीय प्रभु राम की पत्नी 50 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी बताई जाती है. सूचना के बाद घर वालों में कोहरा मच गया.
मौके पर परिजनों ने बताया कि महिला सुबह उठकर सड़क किनारे टहल रही थी, तभी तेज गति सा आ रही गाड़ी ने ठोकर मार दी और सोनोहो की तरफ निकल गया. किसी ने नहीं देखा की किस गाड़ी से महिला को ठोकर लगी है. जबकि दूसरी घटना अमनौर-भेल्दी मुख्य मार्ग पर धरहरा गांव के समीप घटित हुआ. जहां, बाइक से घर लौट रहे एक यवक को ट्रक ठोकर मारकर फरार हो गया. ट्रक की चपेट में आने से वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से उस युवक को सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां देखते ही देखते युवक ने दम तोड़ दिया. मृत युवक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के बसौता गांव निवासी कृष्णा प्रसाद सिंह के 21 वर्षीय पुत्र शशि कुमार सिंह के रूप में हुई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी की तरफ से आ रही कोयला लदी ट्रक ने शशि को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हुई है. उस दौरान चालक ट्रक लेकर अमनौर की तरफ भाग निकला लेकिन सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. वही शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद उनके परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.
जबकि, तीसरी घटना में रिविलगंज थाना अंतर्गत रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. जिसके बाद मृत युवक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला निवासी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के 19 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार सिंह के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और जब तक उसे अस्पताल ले जाता तब तक उसकी मौत हो गई थी. लेकिन वह ट्रेन की चपेट में कैसे आया यह जांच का विषय है. फिलहाल उसके शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.