
CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. जहां महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है. जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत एन एच-19 पर मां काली ढाबा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत मौके पर हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाई है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा गया है.

वहीं, दूसरी घटना जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में हुई. जहां, अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरा कल्हुआरा टोला निवासी स्वर्गीय रामध्यान सिंह के 80 वर्षीय पुत्र राम सागर सिंह के रूप में की गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.

![]()

