सड़क दुर्घटना में मासूम बच्चे की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम

सड़क दुर्घटना में मासूम बच्चे की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत एस एच- 73 पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम की मौत मौके पर हो गई. मृत बच्चा जिले के तरैया थाना अंतर्गत छपिया बिन टोली गांव निवासी भजु राउत उर्फ रमेश कुमार के 5 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई सड़क पर उसे मृत प्रकार परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. बताया जा रहा है कि वह बच्चा घर के समीप खेल रहा था, तभी किसी अनियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद घर परिवार सहित गांव में शोक की लहर है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़