CHHAPRA DESK – सारण जिले के नया गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महदली चौक के समीप फोरलेन पर हुए भीषण सड़क हादसे में मौतों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. दो महिला समेत चार लोगों की मौत जहां घटनास्थल पूर हुई है. वही पांचवी मौत हाजीपुर सदर अस्पताल में हुई है. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग अभी भी हाजीपुर और पीएमसीएच में उपचारत है. सभी मृतक और घायल जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी बताए गए हैं. मृतकों में स्थानीय निवासी अरुण राम का 25 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार, योगेंद्र भगत के 58 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी, भगवान पासवान की 45 वर्षीय पत्नी राहिला देवी, किशोरी राम 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार एवं सुरेन पासवान का पुत्र बादल कुमार शामिल हैं. बादल का पोस्टमार्टम जहां हाजीपुर सदर अस्पताल में कराया गया, वहीं चार अन्य लोगों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है.
मक्का का चिउरी कूटवाने के लिए 32 महिला पुरुष पिकअप वैन से मक्का लेकर जा रहे थे सराय
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी करीब 32 महिला पुरुष मक्का लेकर सराय उसका चिउरी कूटवाने के लिए जा रहे थे. तभी नयागांव थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव के समीप फोरलेन पर पिकअप वैन का एक टायर ब्लास्ट कर गया. जिसके कारण वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत मौके पर हो गई, जबकि एक व्यक्ति की मौत हाजीपुर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है. जिसकी सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरलोडिंग और यातायात नियमों की अनदेखी का नतीजा है. फिलहाल कुछ घायलों का उपचार हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है तो गंभीर रूप से घायलों को वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.