CHHAPRA DESK – सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत माधोपुर पुल के समीप अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सिवान जिले के गोरिया कोठी थाना अंतर्गत सिसई एकावन टोला निवासी स्वर्गीय भोतल बैठा के 35 वर्षीय पुत्र कमलेश बैठा के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कमलेश किसी कार्य से रसूलपुर आया था, जहां माधोपुर पुल के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.
सूचना के बाद रसूलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान के बाद इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. मृतका के परिवार वालों ने बताया कि वह कुछ कार्यवश रसूलपुर आया था, जहां वापस लौट के दौरान अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है.