
CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के बेल्हाड़ी गांव निवासी हरगोविंद राम के 64 वर्षीय पुत्र शिवपूजन राम के रूप में की गई. उसे मृत पाकर घर-परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां आज शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बीदी देर संध्या घर के समीप सड़क पार कर रहे थे, उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उनकी मौत हो गई. बता दें कि सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में मौतें हो रही है.

![]()

