CHHAPRA DESK – एक तरफ जहां लोग अपने जिगर के टुकड़े को कचरे के ढेर पर मरने के लिए फेंक देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी है जो अपना रक्त देकर लोगों की जान बचाने में लगे रहते हैं. ऐसी ही एक युवती है खुशबू कुमारी. जिसने करीब एक माह पहले लावारिस मिले मासूम बच्चे के लिए आज रक्तदान किया. फिलहाल वह मासूम चाइल्ड लाइन की देखरेख में छपरा सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में इलाजरत है. बताते चलें कि खुशबू कुमारी छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार मोहल्ला निवासी भरत प्रसाद की पुत्री वह लायन अमरनाथ की बहन है. जिसने आज तीसरी बार रक्तदान किया है.
छपरा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान के दौरान खुशबू कुमारी ने बताया कि उसे ज्ञात हुआ कि लावारिस मिले मासूम को रक्त की जरूरत है. तब उसने उस अनजान मासूम के लिए रक्तदान करने का निर्णय लिया और सदर अस्पताल पहुंचकर उस अनजान मासूम के लिए रक्तदान कर उसकी जान बचाई है. उक्त अवसर पर खुशबू ने बताया कि रक्तदान महादान है और इससे उसे आत्म संतुष्टि मिलती है. उसने युवाओं से अपील की है कि वह भी बढ़ चढ़कर रक्तदान करें. ताकि किसी मजबूर और लाचार जरूरतमंद को रक्त मिल सके और उसकी जान बचे.