रॉयल रेस्टोरेंट में चल रहा था देह व्यापार का धंधा ; होटल मैनेजर सहित तीन व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार

रॉयल रेस्टोरेंट में चल रहा था देह व्यापार का धंधा ; होटल मैनेजर सहित तीन व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र से एक पखवाड़े के अंतराल पर दूसरी बार अनैतिक देह व्यापार का मामला सामने आया है. इस बार पुलिस ने रॉयल रेस्टोरेंट के मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि में गुप्त सूचना के आधार पर जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र में एक पखवाड़े के अंतराल पर यह दूसरी बार सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए रॉयल रेस्टोरेंट संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

एसपी ने बताया कि जनताबाज़ार थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रॉयल रेस्टोरेंट होटल में कुछ औरत / लड़की को बहला फुसलाकर अपने होटल के अंदर अनैतिक देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं. उक्त सुचना पर त्वरित करवाई करते हुए थाना पुलिस टीम के साथ रॉयल रेस्टुरेंट होटल में छापामारी कर 04 युवक / युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. उनमें 02 व्यक्ति सिवान जिले के महाराजगंज थाना अंतर्गत पटेढ़ा गांव निवासी गोल्डन गुप्ता व सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत परसा गांव निवासी उमेश कुमार शामिल है. वहीं गिरफ्तार किया गया तीसरा व्यक्ति रॉयल रेस्टोरेंट एवं होटल का मैनेजर अमित कुमार बताया गया, जो कि एकमा थाना क्षेत्र के परसा बाजार निवासी हैं.

इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार अपराधकर्मियों में सिवान जिला के महाराजगंज थाना अंतर्गत पटेढा गांव निवासी गोल्डन गुप्ता, एकमा थाना क्षेत्र के परसा निवासी उमेश कुमार तथा अमित कुमार बताए गये हैं.गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से मोबाइल -3, सिम – 03, कंडोम – 02 पैकेट 08 पिस बरामद किया गया है. बता दें कि एक पखवाड़े पूर्व अनैतिक देह कि मामले में जनता बाजार थाना क्षेत्र स्थित दंदासपुर गांव स्थित सामंत होटल में अनैतिक देह व्यापार का खुलासा किया गया है. उस होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा था. प्राप्त सूचना पर त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए जनता बाजार पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में 03 युवतियों को मुक्त कराकर इस धंधें में शामिल 03 अभियुक्तों को आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया गया. इन बरामद युवतियों द्वारा बताया गया कि होटल संचालक उनको पैसा का प्रलोभन देकर इस कार्य के लिए प्रताड़ित करते हैं.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़