SIWAN DESK – सिवान जंक्शन आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा संयुक्त अभियान चला कर रेलवे का सामान चोरी कर रहे दो चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है. इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा सिवान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-01 पर आरएमएस कार्यालय से यात्री सामानों की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार दोनो चोर दीपक कुमार हड्डी एवं विशाल कुमार बताये गये हैं जिनके पास से यात्रियों से चोरी किया हुआ एक वीवो का मोबाइल, ब्लेड एवं चाकू बरामद किया गया है. वहीं रेलवे सुरक्षा बल, गाजीपुर सिटी द्वारा अपराधिक गतिविधियों के निगरानी के दौरान गाजीपुर सिटी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को क्वाड केबल एवं कॉपर वायर के साथ गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया है.