आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त ने छपरा जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट पर शस्त्र व मलखाना का किया निरीक्षण

आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त ने छपरा जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट पर शस्त्र व मलखाना का किया निरीक्षण

CHHAPRA DESK –  आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार ने आज छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट पर शस्त्र व मालखाना का नियमित सत्यापन किया. यह सत्यापन रेलवे सुरक्षा बल के दिशा-निर्देशों के तहत प्रत्येक तीन महीने पर अनिवार्य रूप से किया जाता है. सत्यापन के दौरान आरपीएफ के पास उपलब्ध सभी सरकारी हथियारों, कारतूस, मैगजीन एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों की गहन जांच की गई. सहायक सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि शस्त्र सत्यापन का उद्देश्य सुरक्षा बल की तत्परता, हथियारों की कार्यशील स्थिति तथा अभिलेखों का मिलान सुनिश्चित करना है. इस दौरान हथियारों के रखरखाव, साफ-सफाई और सुरक्षित भंडारण को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

सत्यापन के क्रम में हथियारों की संख्या, उनके सीरियल नंबर, लाइसेंस संबंधी कागजात एवं उपयोग रजिस्टर की बारीकी से जांच की गई. साथ ही यह भी देखा गया कि सभी हथियार निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षित तरीके से रखे गए हैं या नहीं. किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर उसे तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए. सहायक सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा आरपीएफ की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए जवानों का पूरी तरह सुसज्जित व सतर्क रहना आवश्यक है.

समय-समय पर शस्त्र सत्यापन से न केवल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती है, बल्कि आपात स्थिति में बल की तत्परता भी बनी रहती है. वही गणतंत्र दिवस के मदेनज़र जंक्शन समेत ढाला पर जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से गस्ती करने का निर्देश दिया. इस दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी, आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव, प्रमोद कुमार, विजय रंजन मिश्र, विशाल, रामकृपाल यादव मौजूद थे.

Loading

79
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़