CHHAPRA DESK – आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर अपराधियों पर नज़र रखने को ले आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छपरा जंक्शन से गौतम स्थान तक ट्रैक पेट्रोलिंग की गई. जिसमें सुरक्षा के मद्देनजर स्वान दस्ता व आरपीएफ की टीम के द्वारा जांच किया गया.वही इस दौरान टीम ने छपरा जंक्शन के नई रेल लाइन होते हुए ब्रह्मपुर रेलवे ढाला,गौतम स्थान आदि स्टेशन तक जांच करते गई.
इस संदर्भ में प्रभारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पूरी तरह से सजग है कहीं से भी कोई चूक ना हो इसको लेकर नियमित तौर पर यह सुरक्षा जांच चलाई जाती है. वही डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा भी नियमित तौर पर ट्रेनों समेत प्लेटफार्म में भी सुरक्षा जांच की जाती है. विदित हो कि गौतम स्थान व छपरा के मध्य ब्रह्मपुर ढाला व श्यामचक ढाला के समीप अपराधियों ने कई आपराधिक घटना को अंजाम दिया था जिसको लेकर पुलिस भी एक्शन मोड में है.
इसी क्रम में अपराधियों पर नजर रखने के लिए आरपीएफ के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.लगातार पेट्रोलिंग से अब इस रेल खंड पर लूट की घटना में काफी कमी देखी जा रही है. इस दौरान आरपीएफ के उपनिरीक्षक विशाल कुमार, डॉग स्क्वॉड के विजय कुमार,राजेश कुमार सिंह,परदेशी समेत अन्य पुलिसकर्मि मौजूद रहे.