सभी कार्यालय प्रधान अपने अधिनस्त कर्मियों का डाटाबेस तैयार कर एक सप्ताह के अंदर करावें उपलब्ध नहीं तो होगी कार्रवाई : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

सभी कार्यालय प्रधान अपने अधिनस्त कर्मियों का डाटाबेस तैयार कर एक सप्ताह के अंदर करावें उपलब्ध नहीं तो होगी कार्रवाई : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

CHHAPRA DESK – सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए कार्मिकों का जिला स्तर पर डाटाबेस संधारित किया जाना है. साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के अन्तर्गत पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मियों की नियुक्ति की जानी है. जिला स्तर पर कर्मिको का डाटाबेस एनआईसी, बिहार, पटना के सॉफ्टवेयर पर ऑनलाईन तैयार किये जाने की व्यवस्था की गई है.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि डाटाबेस में सभी कार्मिकों का नाम सम्मिलित हो इसके लिए पत्र के साथ संलग्न प्रपत्र-1 में विभागीय सूचना के साथ विभाग के प्रधान द्वारा प्रमाण-पत्र दिया जाना है कि उनके विभाग के सभी कार्मिकों का नाम सम्मिलित है. कोई कार्मिक छूटे नहीं है. इसके अतिरिक्त कार्मिकों के संख्या बल के विषय में जिनका वेतन भुगतान कोषागार से होता है, उनके मागले में संधारित आंकड़ो से भी मिलान कर लिए जाने का निदेश दिया गया. यह भी निदेशित किया गया है कि किसी भी विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी, जो बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन तथा बेल्ट्रॉन द्वारा नियुक्त किये गये है, उनका भी डाटाबेस में प्रविष्टि की जानी है.


बताया गया कि शिक्षा विभाग के प्रत्येक कार्यालय एवं प्रत्येक विद्यालय की सूची कार्यालयवार एवं कर्मीवार पृथक करके भेजने हेतु निर्देशित किया गया. प्रखंड में अवस्थित सभी विद्यालयों को अलग कार्यालय मानकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित करते हुए बताया गया कि सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी का डाटाबेस उपलब्ध कराना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी का दायित्व होगा.

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि भी कार्यालय प्रधान अपने कार्यालय/विभाग में कार्यरत /पदस्थापित कार्मिकों का विहित प्रपत्र एवं में डाटाबेस तैयार कर एक सप्ताह के अन्दर जिला कार्मिक कोषांग, सारण को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही विभाग के प्रधान द्वारा प्रमाण-पत्र/शपथ-पत्र दिया जाना है कि उनके विभाग के सभी कार्मिकों का नाम सम्मिलित है, कोई कार्मिक छूटे नहीं.

Loading

54
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़