सभी राशनकार्ड धारियों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनेगा आयुष्मान कार्ड

सभी राशनकार्ड धारियों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनेगा आयुष्मान कार्ड

GAYA DESK – गया के समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ एस एम त्यागराजन ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत दो मार्च किया शुरू हो रही है. कुछ दिन पहले मंत्रीमंडल बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा राशन कार्ड धारियों को भी राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों में बचे 2 लाख 81 हजार 764 परिवार वालों में से 13 लाख 48 हजार लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया गया है. इस योजना को दो मार्च से हर जनवितरण प्रणाली दुकान पर नया आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा.

दो मार्च लगातर जन वितरण प्रणाली दूकानदारो के यहा जाकर कोई भी राशनकार्ड धारि बना सकते हैं. आज छः सौ राशन दुकान को चिन्हित किया गया है. जहा आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले ऑपरेटेरो को जोड़ दिया गया है. विशेष अभियान के बाद भी हर जन वितरण प्रणाली दुकान एवं वसुधा केन्द्र में राशनकार्ड धारी के यहा बन जाएगा।पीडीएस डीलर,एम ओ और सभी अनुमण्डलीय अधिकारी के साथ बैठकर इसकी पुरी जानकारी दी गई है. जन वितरण प्रणाली दुकान से ही आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा.

इसमें पात्र लभर्थी को नि शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा. इसमें सबसे पहले परिवारीक पहचान के लिए राशनकार्ड या जिन लोगों के पास प्रधानमंत्री आफिस से आये लेटर मे नाम होनी चाहिए और जिनका आधार कार्ड और राशन कार्ड या प्रधानमंत्री लेटर में नाम समान होनी चाहिए तभी यह कार्ड बन सकता है. गम्भीर से गम्भीर बीमारी का इलाज इस कार्ड से इलाज करा सकते हैं।गया जिला में ग्यारह अस्पताल आयुष्मान कार्ड से जुडे है जहा इलाज हो सकता है। आपकी किसी भी जानकारी एवं शिकायत 104 पर कर सकते हैं। 2013 मे जो सर्वेक्षण किया गया था उस समय से ये योजना का लाभ दिया जा रहा था फिर बिहार सरकार ने हर राशन कार्ड वाले को बनवाया जाएगा।दो लाख बावन हजार पहले से लाभ लेते थे.

6 लाख परिवारों को बनाया जाना है. 24 लाख परिवारों को बनाया जाना है।गिर्वेनस कमेटी में किसी आयुष्मान कार्ड धारक में कोई काम नहीं कर रहा है तो शिकायत कर सकते हैं।इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला सिवल सर्जन,जिला आइटी मैनेजर रिना ,जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत नलीन मोर्य, आरोग्य मित्र विकास पटेल एवं नीतीश कुमार और सुचना जनसमपर्क पदाधिकारी एवं इरसाद,विपुल उपिस्थत थे.

साभार – धीरज गुप्ता

Loading

67
E-paper प्रशासन