CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत ब्रह्मस्थान के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृत वृद्ध की पहचान जिले के परसा थाना अंतर्गत पट्टी मजौना गांव निवासी स्वर्गीय बच्चा रावत के साठ वर्षीय पुत्र देव प्रसाद रावत के रूप में की गई है. इस सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.
इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सब्जी खरीदने के लिए गांव से सटे दरियापुर बाजार गए थे. जहां सब्जी खरीद कर लौटने के क्रम में उन्हें किसी वाहन ने रौंद दिया. जिसके कारण उनकी मौत हुई है. बता दें कि सारण जिले में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में 4 से 6 लोगों की मौत हो रही है. वहीं तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी होते जा रहा है. ऐसे में यातायात नियमों का पालन नहीं कर पाना दुर्घटना का मुख्य कारण बन रहा है.