सब्जी विक्रेता को अपराधियों ने मारी गोली ; अस्पताल में भर्ती

सब्जी विक्रेता को अपराधियों ने मारी गोली ; अस्पताल में भर्ती

PATNA DESK – पटना में अपराधियों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मार दी. गोली उसके कमर में लगी है. अपराधियों ने इस घटना उस समय अंजाम दिया जब वह बच्चे को स्कूल लेकर जा रहा था. तब आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी उपचार चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जख्मी सब्जी विक्रेता की पहचान 40 वर्षीय गुड्डू यादव के रूप में की गई है. वह मुसल्लहपुर हाट में सब्जी बेचने का काम करता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था. इस बीच अपराधियों फायरिंग शुरू कर दी. बीच सड़क पर सुबह-सुबह गोलीबारी से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, गुड्डू को गोली क्यों मारी गई, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. घटना पीरबहोर इलाके की है.

गुड्‌डू का आपराधिक इतिहास रहा है

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बाइक सवार 2 अपराधियों ने फायरिंग की है. गुड्‌डू यादव के कमर में गोली लगी है. गुड्‌डू का आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जेल भी जा चुका है. उसका भाई महेश यादव भी अपराधी रहा है. कुख्यात शराब माफिया है। ये भी कई बार जेल जा चुका है. हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़