CHHAPRA DESK – सारण जिला के साइबर थाना में युट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्यप सहित 11 सोशल साइट्स व चैनल पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसको लेकर मनीष कश्यप ने ऐलान किया है कि वे 28 मार्च को छपरा स्थित साइबर थाना में आत्मसमर्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि सारण पुलिस ने उनके न्यूज चैनल सच तक (SACH TALKS) पर एफआईआर दर्ज की है, जिसके कारण वे गिरफ्तारी देंगे. साथ ही, उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देने की भी घोषणा की है. इससे पहले, सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ खबरें फैलाने के आरोप में 11 सोशल मीडिया प्रोफाइल/पेज और कुछ अज्ञात चैनलों के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी है.
पुलिस के अनुसार, ये चैनल बिना वैध लाइसेंस के एकपक्षीय और तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत की गई फेक न्यूज फैला रहे थे. इससे लोक शांति और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती उत्पन्न हो रही थी. सारण साइबर थाना में दर्ज कांड संख्या 85/25 के तहत इन प्रोफाइलों और चैनलों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(1)(B), 352(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे झूठी या भ्रामक खबरें न फैलाएं, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. बता दें कि मनीष कश्यप के आत्मसमर्पण और पुलिस की इस कार्रवाई से सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के प्रसार को लेकर विवाद और तेज हो गया है. आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं.
11 सोशल मीडिया प्रोफाइल/पेज जिनपर दर्ज हुई है प्राथमिकी
Sach Talks, Kaaw Kaaw news, Deswa Bihar Jharkhand, Apna city news, MG news Bihar,
Suchna Kendra,
rachnatmak Noniya sanyukt Sangh, Shrawan Kumar, Anup Rathore, aapka Sathi (Baba Abhishek Ojha), Kanhaiya Bhelari