सड़क दुर्घटना में गंभीर एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, पहुंची पुलिस

सड़क दुर्घटना में गंभीर एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, पहुंची पुलिस

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बाजार के समीप स्कूली वैन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत उपचार के दौरान हो गई. जिसके बाद परिजनों को आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया. घंटेभर हो-हंगामा के बाद आक्रोशित परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ भी कर डाला. कोई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझने बुझाने में लगी हुई है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. मृत युवक जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी मोहन साह का 28 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार साह बताया गया है. वहीं घायल युवक उसी गांव का रहनेवाला स्वर्गीय रामउग्रह पंडित का 32 वर्षीय पुत्र मुकेश पंडित बताया गया है, जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.

इस संदर्भ में परिजनों ने सदर अस्पताल में बताया कि दोनों टाइल्स मिस्त्री का काम करने के लिए छपरा आ रहे थे. उसी क्रम में लाल बाजार के समीप स्कूली वैन के द्वारा ठोकर मार दिया गया. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए, जहां उपचार के दौरान अरविंद कुमार की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया और परिवार वाले आक्रोशित होकर अस्पताल में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिये. अस्पताल कर्मियों से भी धक्का-मुक्की की गई.

वहीं चिकित्सक को भी धमकाया गया. इतनी देर में पुलिस पहुंच गई स्थिति को नियंत्रण में लिया. परिजनों का आरोप है इलाज में लापरवाही बरतने से मौत हुई है. जबकि, उस युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. इस संबंध में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुब्रत कुमार ने बताया कि दो युवक को उपचार के लिए लाया गया था जिसमें अरविंद कुमार गैस्पिन में था. दोनों का उपचार प्रारंभ किया गया लेकिन अरविंद को बचाया नहीं जा सका. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है.

614 total views , 1 views today

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़