सड़क दु’र्घटना में घायल दो व्यक्ति की पटना में मौ’त ; जंक्शन परिसर से भी एक व्यक्ति का श’व बरामद

सड़क दु’र्घटना में घायल दो व्यक्ति की पटना में मौ’त ; जंक्शन परिसर से भी एक व्यक्ति का श’व बरामद

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज रफ्तार के कारण हुए सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान पटना में हुई है. जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी-बनवार मार्ग स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के समीप दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान पटना में हो गई है. मृत व्यक्ति जिले के मांझी थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी जवाहर साह के पुत्र बीरेन्द्र साह बताये गये हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिन वह बाइक से कहीं जा रहे थे तभी मांझी-बनवार मार्ग स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में वह गम्भीर रूप से घायल हो गये थे. जिसके बाद उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान आज मौत हुई है. उसके मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.

जबकि दूसरी घटना में जिले के टेकनिवास बाजार पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक की मौत रेफर किए जाने के बाद पटना में हुई है. मृत युवक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जटुआ गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बीते दिन बाइक से घर आ रहा था. उसी बीच अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सके बाद छपरा सदर अस्पताल से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं परिजन शव पटना से लेकर छपरा आ रहे हैं.

जबकि तीसरी घटना में छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित स्टैंड परिसर में एक वृद्ध को मृत पाया गया. सूचना के बाद छपरा जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. बताया जा रहा है कि वह जंक्शन पर मांग-चांग कर जैसे-तैसे अपना जीवन यापन कर रहा था. इस मामले में छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया वह भिखभंगा प्रतीत हो रहा है. वैसे शव के पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़