सड़क हादसे का शिकार हुए चैनवा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर

सड़क हादसे का शिकार हुए चैनवा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर

 

CHHAPRA DESK –  छपरा-सिवान रेलखंड के चैनवा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर की ड्यूटी पर जाने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई. मृत स्टेशन मास्टर की पहचान बिहार के नवादा जिला अंतर्गत रजौली गांव निवासी बाढ़ों चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में की गई है. बताते चलें कि छपरा रेलवे स्टेशन से ट्रांसफर के बाद वह चैनवा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत थे. बीती रात वह ड्यूटी के लिए बुलेट बाइक से चैनवा रेलवे स्टेशन जा रहे थे. तभी एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत माने रेलवे ढाला के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनके बुलेट की टक्कर हो गई.

 

इस घटना में जहां स्टेशन मास्टर संजय की मौके पर हो गई वहीं दूसरे बाइक सवार को गंभीर स्थिति में बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सूचना के बाद एकमा व दाउदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद उनके पॉकेट से मिले आई कार्ड से उनकी पहचान कर इस घटना की सूचना चैनवा रेलवे स्टेशन को दी गई. इसके बाद रेल विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और इस घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी गई. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

 

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में दाउदपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार ने बताया कि संजय कुमार स्टेशन मास्टर के पद पर चैनवा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत थे. बीती रात्रि बाइक से ड्यूटी आने के दौरान माने रेलवे ढाला के समीप दो बाईकों की टक्कर में उनकी मौत हुई है.

 

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़