CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत धनी छपरा गांव के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत जहां मौके पर हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर स्थिति में छपरा सदर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पटना रेफर किया गया है. मृत युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा गांव निवासी मंशी यादव का 20 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार यादव बताया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक भी रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा गांव निवासी सुभाष यादव का 18 वर्षीय पुत्र आलोक यादव बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सन्नी कुमार और आलोक कुमार दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे.

उसी बीच मांझी थाना अंतर्गत धनी छपरा गांव के समीप तेज गति से जा रही पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों को मांझी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा सन्नी कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि आलोक को गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वही सन्नी की मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. जिसके बाद मांझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

![]()
