सड़क हादसे में क्रिकेट खिलाड़ी की मौत ; पिता की मौत के बाद घर-परिवार चलाने के लिए करता था मजदूरी भी

सड़क हादसे में क्रिकेट खिलाड़ी की मौत ; पिता की मौत के बाद घर-परिवार चलाने के लिए करता था मजदूरी भी

 

 CHHAPRA/SIWAN DESK – सिवान जिले के सिसवन थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई. मृत खिलाड़ी सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत बलिया कोठी गांव निवासी स्वर्गीय लाल बच्चन राम का 26 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार राम बताया गया है जो कि बलिया अंबेडकर क्रिकेट क्लब का खिलाड़ी था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह छपरा-सिवान के बॉर्डर एरिया में लगे बकरी मेला घूम कर पैदल घर लौट रहा था. इस बीच सिसवन थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

वहीं सूचना के बाद परिवार वाले उसे उठाकर आनन-फानन में छपरा सदर स्थल पहुंचे, जहां देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना मच गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. पोस्टमार्टम के दौरान उसके परिवार वालों ने बताया कि वह क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी था पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी उसे कंधों पर आ गई. जिसको लेकर वह मजदूरी कर घर परिवार का भरण पोषण भी करता था. उसकी मौत के बाद परिवार के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है.

Loading

73
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़