
CHHAPRA DESK – सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एकमा गंज गांव के समीप बीती देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल मैकेनिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत अंतर्गत अरिआव के टोला निवासी दिलीप राम के 18 वर्षीय पुत्र करण कुमार राम तथा श्याम नारायण राम के 24 वर्षीय पुत्र हेम नारायण राम के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक एकमा बाजार में मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करते थे और बीती देर रात दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. उसी दौरान एकमा गंज के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.

जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ठंड के कारण कोई भी राहगीर उधर से आधे घंटे तक नहीं गुजरा, हालांकि आधे घंटे के बाद राजगीर ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद सदा अस्पताल में मौजूद पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल था.

परिजनों ने बताया कि हेम नारायण राम बुलेट मोटरसाइकिल बनाने के मिस्त्री था. वे अपने परिवार का भरण-पोषण इसी काम से करते था और अपने छोटे भाई को भी साथ रखकर मिस्त्री का काम सिखा रहे था. इससे पहले हेम नारायण निजी स्कूलों में चालक के रूप में भी काम कर चुका था. वह शादीशुदा था और उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है. वहीं करण कुमार राम की उम्र महज 18 वर्ष थी और वह भी कम उम्र में परिवार की जिम्मेदारी उठाते हुए मैकेनिक का काम कर रहा था.

![]()

