सड़क हा’दसे में गई वृद्ध की जा’न ; बाइक सवार दोनों युवक भी गं’भीर

सड़क हा’दसे में गई वृद्ध की जा’न ; बाइक सवार दोनों युवक भी गं’भीर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक के धक्के से जहां एक वृद्ध की मौत मौके पर हो गई. वहीं बाइक सवार दोनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवार युवकों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

मृत वृद्ध की पहचान जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव निवासी स्वर्गीय सरयू प्रसाद गुप्ता के 63 वर्षीय पुत्र बैद्यनाथ साह बताए गए हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी नूर हसन खान का 25 वर्षीय पुत्र अमीर सरवर एवं लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र के बसही गांव निवासी सुल्तान आलम का 22 वर्षीय पुत्र अयूब सरवर बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक से दोनों युवक जा रहे थे,

उसी बीच जनता बाजार मुख्य मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर बैद्यनाथ साह को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बैजनाथ की मौत मौके पर हो गई. वहीं दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

54
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़