CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर गांव के समीप हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दिव्यांग की मौत पटना में उपचार के दौरान हो गई है. उसके मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में रोना-पीटना लग गया है. मृतक स्थानीय निवासी मुसाफिर भर का 56 वर्षीय दिव्यांग पुत्र शंभू भर बताया गया है. उसकी पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें कि एक सप्ताह पूर्व शंभु भर दाउदपुर बाजार से सामान की खरीदारी कर घर लौट रहा था, उसी बीच छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर बीएसएनएल टावर के समीप तेज गति से जा रही एक बाइक ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी थी.
जिससे शंभू गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद छपरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. दिव्यांग शंभु भर की मौत के बाद पत्नी शिव कुमारी देवी, माता राजकुमारी देवी समेत परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. उसको तीन पुत्र और दो पुत्रियां है. बताया जाता है कि करीब पंद्रह साल पहले गेहूं की दवनी के दौरान थ्रेसर के चपेट में आ जाने से मृतक का एक हाथ कट गया था. वह किसी तरह अपने परिवार के साथ जीवन बसर कर रहा था. मृतक के परिवार की माली हालत अच्छी नही है. जिसके बाद उसके परिवार वालों के सामने अब दाने-दाने के लाले पड़ जाएंगे.