CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेहिया गांव के समीप सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत पटना में उपचार के दौरान होने के बाद जैसे यह सूचना घर वालों की मिली घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे और मेहिया गांव के समीप मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष नीरज कुमार एवं सदर सीओ सत्येंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
उस दौरान करीब 1 घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रहा और जाम के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. मृत महिला की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेहिया गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रिका साह की 75 वर्षीय पत्नी भागमनी देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है की बीती संध्या वह घर के समीप सड़क पार कर रही थी, उसी समय किसी अनियंत्रित वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया.
पटना में बीती देर रात्रि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आज सुबह पटना में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे और मेहिया गांव के सभी शव सड़क पर रख जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. काफी समझाने और सरकारी सहायता प्रदान किए जाने के आश्वासन पर परिजन माने और शव को दाह-संस्कार के लिए ले गये. इसके बाद सर एग्जाम होता और यातायात बहाल हुआ. परिजनों का आरोप था कि महिला गंभीर रूप से घायल होने के बाद आधे घंटे तक सड़क पर तड़पती रही लेकिन उन्हें ना तो एंबुलेंस मिला और ना ही सरकारी स्तर पर कोई सहायता ही मिली.