सड़क हा’दसे में मृ’त अज्ञात युवक की हुई पहचान ; बाइक से जा रहा था ससुराल हो गई मौ’त

सड़क हा’दसे में मृ’त अज्ञात युवक की हुई पहचान ; बाइक से जा रहा था ससुराल हो गई मौ’त

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमधा गांव के समीप सड़क हादसे में मृत युवक की पहचान कर ली गई है. मृतक की पहचान जिले के गरखा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी कृष्ण माझी के 26 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गई है. जो कि छपरा शहर स्थित अपने ससुराल बीती रात बाइक से आ रहा था. तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे बाइक से आमने-सामने की टक्कर से हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक की गति काफी तेज थी और एक दूसरे से टक्कर के बाद दोनो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

सड़क पर दोनों अचेत पड़े थे, जिन्हें 112 डायल की गश्ती पुलिस वाहन द्वारा छपरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा के द्वारा मिथुन को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना गांव निवासी तारकेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. जबकि मिथुन की मौत की सूचना घर वालों को नहीं थी और वह लोग खोजबीन कर रहे थे. आज सुबह इस घटना की सूचना के बाद परिवार वाले छपरा सदर अस्पताल पहुंचे,

जहां उनके द्वारा शव की पहचान के बाद रोना-पीटना शुरू कर दिया गया. इस घटना के संबंध में मृत युवक के परिवार वालों ने बताया कि वह बीती रात्रि ससुराल जाने के लिए बाइक से निकाला था लेकिन रात तक ना तो वह ससुराल पहुंचा नहीं घर पहुंचा. जिसके कारण वे लोग उसकी खोज में लगे थे. वही पहचान के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया है.

Loading

53
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़