CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गोलम्बर के समीप एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर सड़क दुघर्टना के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम करना, पुलिस बल पर हमला करना और वाहन क्षतिग्रस्त करना महंगा पड़ गया है. इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार ने चार को गिरफ्तार करते हुए 50 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. गिरफ्तार सभी पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी अरविंद कुमार, सुनील कुमार, रजनीश कुमार और संतोष बताये गये हैं. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विरोध जताने के लिए सड़क पर उतरना महंगा पड़ा सकता है.बात-बात पर सड़क जाम से होने वाली समस्याओं को लेकर पुलिस गंभीर हुई है.
जाम, तोड़फोड़ और बवाल करने के हर मामले में सख्ती होगी. सड़क जाम करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस कार्रवाई करेगी. थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि 37 आरडी नहर पर सड़क दुघर्टना में महिला की मौत के बाद पोस्टमार्टम में भेजने का विरोध करने और बाद में शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद लखनपुर गोलम्बर पर सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया गया था. वहीं इमरजेंसी 112 वाहन और तैनात अधिकारी मुकेश कुमार को कुछ लोगों ने घेर लिया और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस बल उपद्रवियों को समझानें बुझाने लगें कि उसी दौरान पुलिस बल से अभद्र व्यवहार किया गया. जिसमें पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य 50 वहां से फरार हो गए, जिनकी खोजबीन जारी है.