सड़क निर्माण में लगे हाईवा ने महिला को रौंदा ; मौके पर मौत के बाद घर परिवार में मचा कोहराम

सड़क निर्माण में लगे हाईवा ने महिला को रौंदा ; मौके पर मौत के बाद घर परिवार में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –   छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनटोलिया गांव स्थित सड़क पर निर्माण कार्य में लगे हाईवा ने एक महिला को रोंद दिया. जिसके कारण उस महिला की मौत मौके पर हो गई. मृत महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिनटोलिया गांव निवासी सरीखन राय की 62 वर्षीय पत्नी चंपा देवी के रूप में की गई. इस घटना के बाद परिवार वालों का आक्रोश भर गया और थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई. हालांकि उस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवा चालक को पकड़ लिया, जो कि नशे में बताया गया है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Add

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं सदर अस्पताल में परिजनों का आक्रोश भी देखने को मिला. परिजनों ने बताया कि चंपा देवी अपनी भगिनी के बच्चा होने के बाद उससे मिलने सदर अस्पताल आ रही थीं. इसी क्रम में घर से निकलने के बाद जैसे ही वह वास्तु विहार फेज वन के पास हाईवे पार कर रही थीं, तभी सड़क निर्माण कार्य में लगे गिट्टी लदे हाईवा ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना भयावह थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.

उस दौरान परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए उग्र हो गए. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ से काम लिया. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और विधि-सम्मत प्रक्रिया के तहत शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं पुलिस ने हाईवा को जब्त करते हुए चालक को पकड़ लिया है. इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि हाईवा चालक को पकड़ा गया है.

 

जांच पड़ताल की जा रही है कि वह नशे में है या नहीं. बता दें कि 21 जनवरी को शहर के बिनटोलिया में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है. जिसको लेकर वहां सड़क निर्माण में दिन-रात मजदूर लगे हुए हैं और तेज गति से हाईवा ट्रक भी चलाया जा रहा है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. जिसको लेकर पारिजनों एवं स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है.

 

 

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़