सड़क पर इधर-उधर गाड़ी को किया पार्क तो आपकी गाड़ी टोचन कर पहुंच जाएगी यातायात थाना ; फिर भरना पड़ेगा जुर्माना

सड़क पर इधर-उधर गाड़ी को किया पार्क तो आपकी गाड़ी टोचन कर पहुंच जाएगी यातायात थाना ; फिर भरना पड़ेगा जुर्माना

CHHAPRA DESK –  अगर आप अपनी बाइक या कार को सड़क पर जहां तरह पार्क करते हैं तो सावधान हो जाइए। आपको अपना वाहन लेने के लिए यातायात थाना जाना पड़ सकता है और जुर्माना भरने के बाद ही आपको अपनी गाड़ी मिलेगी. क्योंकि सारण पुलिस प्रतिदिन शहर में अभियान चला कर ऐसे वाहन मालिकों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूल कर रही है. सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सारण यातायात पुलिस का वृहद अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज यातायात थाना छपरा द्वारा छपरा शहर को जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क किए गए वाहनों एवं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Add

इस बात की जानकारी देते हुए ऐसी ने बताया कि शहर के श्रीनंदन पथ पर इस अभियान के दौरान 7 वाहनों को क्रेन (टोचन मशीन) की मदद से जब्एत कर यातायात थाना भेजा गया. वहीं कुल 52 वाहनों से 80,500 रुपये की जुर्माना राशि वसूला की गयी है. एसपी ने बताया कि शहर मेंं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं फुटपाथ व सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बीतेेे दिन शहर केे नगर थाना चौक से पंकज सिनेमा रोड एवं साहेबगंज चौक तक फुटपाथ व सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर लोगों को नोटिस भी दिया गया था. वहीं दर्जनों वाहनों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूल किया गया था. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़