VAISHALI DESK – वैशाली की सड़कों पर अचानक रुपये उड़ने लगे और लोग रुपये बटोरने लगे. इस बीच पुलिस इस नजारे को देखकर सिर्फ अफ़सोस कर रही थी. मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र एवं गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के बीच की है. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. ताज्जुब की बात यह है कि जो शख्स गिरफ्तार किया गया है, उसे औद्योगिक थाना की पुलिस ने पकड़कर रखा है, जबकि जिस गाड़ी से रुपये उड़ाये जा रहे थे, उसे गंगाब्रिज थाना ने अपने कब्जे में रखा है. इससे भी ज्यादा हैरत इस बात का है कि इस मामले में न तो दोनों थाना में से कोई भी थानेदार कुछ बोल रहा है और न ही कोई पुलिस अधिकारी. फिलहाल सभी खामोश हैं.
इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को औद्योगिक थाना की पुलिस औद्योगिक थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो चालक ने पुलिस को देख गाड़ी घुमा कर भागने लगा. स्कॉर्पियो को भागते देख पुलिस ने शक के आधार पर उसका पीछा करना शुरु कर दिया और पुलिस ने खदेड़कर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया. खुद को फंसते देख स्कॉर्पियो में बैठे चार लोग अचानक सड़क पर रुपये उड़ाने लगे. सड़क पर अचानक उड़ते रुपयों को देखकर आसपास के लोग वहां जमा हो गये और रुपये लूटने की होड़ लग गई.
देखते ही देखते मामला पूरा फ़िल्मी हो गया और इसी बीच अपराधी पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गये और पुलिस मुंह देखती रह गई. इसी दौरान गाड़ी को गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दियारा इलाका के तरफ जाते देख औद्योगिक थाना की पुलिस ने इसकी सूचना गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी को देकर सहदुल्लहपुर गांव में आगे से घेराबंदी करा दी. सहदुल्लहपुर गांव के पास पुलिस को देख स्कॉर्पियो में सवार तीन व्यक्ति गाड़ी से कूद कर केलवानी की तरफ भाग गये. पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से काफी मात्रा में नकद रुपये बरामद हुए. इस संबंध में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि औद्योगिक थाना एवं गंगाब्रिज थाना की पुलिस द्वारा एक स्कॉर्पियो सवार को गिरफ्तार करने की जानकारी मिली है. क्या मामला है इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं मिली है. गिरफ्तार चालक से पूछताछ करने के बाद विस्तार से जानकारी दी जाएगी
332 total views , 2 views today