सदर अस्पताल के बाहर टेंपो से भारी मात्रा में देसी शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार ; तहखाना बनाकर छुपाई गई थी शराब

सदर अस्पताल के बाहर टेंपो से भारी मात्रा में देसी शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार ; तहखाना बनाकर छुपाई गई थी शराब

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर अस्पताल के समीप एक टेंपो से उत्पाद विभाग व भगवान बाजार पुलिस ने 200 लीटर देसी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारियों में नगर थाना क्षेत्र के करीमचक मोहल्ला निवासी नन्हे खान, मिशन रोड निवासी हरि प्रसाद एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी धनेश कुमार सिंह शामिल हैं. इस संदर्भ में एलटीएफ प्रभारी मेराज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के निचली सडक से देसी शराब की बड़ी खेप लेकर कारोबारी टेम्पो से कहीं ले जा रहे है.

Add

इसी क्रम में सदर अस्पताल के समीप पीछा कर उक्त टेंपो को रोका गया. वही तलाशी के क्रम में टेम्पो के सीट के नीचे से झोले में छुपाकर रखे गए शराब को बरामद किया गया है. वही मौके पर पहुंची भगवान बाजार पुलिस के द्वारा टेंपो जब्त कर कारोबारियों को आगे की कार्रवाई के लिए गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया. वहीं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि धनेश कुमार सिंह पूर्व में भी कई बार शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. वही इसकी सांठ-गांठ बड़े-बड़े देसी शराब तस्करों के साथ भी है. पुलिस गिरफ्तार कारोबारियों का मोबाइल डिटेल्स भी खंगाल रही है.

 

Loading

167
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़