
CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल मे इंज्युरी रिपोर्ट तैयार करवाने के नाम पर वसूली का मामला प्रयास सामने आता रहता है लेकिन ताजा मामला कुछ उलट ही आया है. इस बार इंज्युरी रिपोर्ट बनवाने के नाम पर घूस मांगने वाले के खिलाफ डॉक्टर ने प्राथमिकी दर्ज कर दी है. जिसके कारण अब वैसे दलालों में हड़कंप मचा हुआ है. बताते चलें कि इंज्युरी के नाम पर वसूली का खेल सरकारी अस्पतालों चलता रहता है. जिसमें इंज्युरी के नाम पर वसूली होता है. इस बार छपरा सदर अस्पताल छपरा में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेंद्र प्रसाद से इंज्युरी और पोस्टमार्टम लिखवाने के नाम पर अवैध रूप से पैसे मांगने का आरोप लगा है.

यह मांग पीड़ित व्यक्ति के द्वारा मोबाइल नंबर-8518993603 से मांग की गई है. इस घटना की जानकारी जैसे ही उक्त चिकित्सक को लगी तो उन्होंने इस मामले में भगवान बाजार थाना में उक्त मोबाइल नंबर धारक के ऊपर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. थाना को दिए गए अपने आवेदन में उनके द्वारा बताया गया है कि उनकी छवि को धूमिल करने और बदनाम करने को लेकर कुछ लोग उनके द्वारा देखे गए मरीजों से इंज्युरी मजबूत बनवाने और पोस्टमार्टम लिखवाने के नाम पर रुपए की मांग कर रहे हैं.

जबकि, उनके द्वारा कभी किसी मरीज से किसी भी काम के लिए ना तो पैसा लिया गया है और ना ही लिया जाता है. उनके नाम पर पैसा वसूली करने वाले उनकी छवि को धूमिल कर आर्थिक लाभ लेना चाहते हैं. उन्होंने पुलिस से इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

![]()

