सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्थित डॉक्टर्स चैंबर में जमकर मारपीट ; गुंडागर्दी देख पुलिस बनी मूकदर्शक तो डॉक्टर चैंबर छोड़ भागे

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्थित डॉक्टर्स चैंबर में जमकर मारपीट ; गुंडागर्दी देख पुलिस बनी मूकदर्शक तो डॉक्टर चैंबर छोड़ भागे

Add

CHHAPRA DESK –   छपरा सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब डॉक्टर्स चैंबर में जमकर मारपीट शुरू हो गई. पिता-पुत्र पर दर्जनभर युवक लात घूसों से जमकर प्रहार कर रहे थे. देखते ही डॉक्टर चैंबर के फर्श पर खून बिखर गया. उनके ऊपर प्रहार करने वाला कोई और नहीं उनका सबसे छोटा पुत्र था. जिसके साथ उसके मित्र और ससुराल के लोग शामिल थे. छोटे पुत्र ने घर पर पिता व बड़े भाई को पीटने के बाद जब वे इलाज कराने अस्पताल पहुंचे तो वहां भी उसकी गुंडई जारी रही और डॉक्टर चैंबर में घुसकर दूसरी बार उन्हें जमकर पीटा. जिसके कारण बड़े भाई के नाक से खून बहने लगा और वे लोग चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन कोई मदद को सामने नहीं आया.

 

 

जख्मी पिता-पुत्र मांझी थाना क्षेत्र के हरनारायण छपरा गांव निवासी मदन यादव व उनके 35 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार बताए जाते हैं. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मदन यादव ने बताया कि मेरे छोटे पुत्र रोहित राज तथा उसके ससुराल वाले मंगलवार को दोपहर में गांव पहुंचे और मेरे साथ मारपीट कर घर में पड़ा सामान गहना व पैसा लेकर वहां से फरार हो गए. जिसके बाद वे इलाज कराने के लिए मांझी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल बड़े बेटे के साथ पहुंचे जहां एक बार फिर उन लोगों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक कक्ष मे भी पहुंचकर हाथापाई करते हुए जमकर मारपीट की.

 

पुलिस बनी मूकदर्शक तो डॉक्टर चैंबर छोड़कर फरार

सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर चैंबर में जमकर मारपीट के बाद मौजूद महिला पुलिसकर्मी बदमाशों की दबंगई देखते ही रह गयी और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक चैंबर छोड़कर फरार हो गए. हालांकि बाद में सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद तथा डीपीएम अरविंद कुमार ने इमरजेंसी विभाग पहुंचकर मामले की जानकारी ली और दूसरे चिकित्सक को बुलाकर ड्यूटी प्रारंभ कराया गया. वही, सूचना के बाद मौके पर 112 डायल पुलिस ने पहुंचकर पीड़ित से जानकारी प्राप्त की. देर शाम तक दोनों का इलाज जारी रहा. वहीं प्राथमिकी की प्रक्रिया भी जारी थी.

 

 

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़