सदर अस्पताल के किसी बेड पर नहीं मिला चादर ; साफ सफाई भी घटिया देखकर एसडीएम और डीसी ने लगाई जमकर क्लास ; कहा एक सप्ताह में हो जाए सुधार, नहीं तो…

सदर अस्पताल के किसी बेड पर नहीं मिला चादर ; साफ सफाई भी घटिया देखकर एसडीएम और डीसी ने लगाई जमकर क्लास ; कहा एक सप्ताह में हो जाए सुधार, नहीं तो…

CHHAPRA DESK –   छपरा सदर अस्पताल में कुव्यवस्था को लेकर मरीज की शिकायत पर सदर एसडीएम लक्ष्मण तिवारी व डीडीसी कुमार ऐतेंद्र कुमार पाल औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल की कमियों को एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने की सख्त हिदायत दी. उस दौरान उन्होंने ओपीडी, ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी, दवा काउंटर आदि विभागों की गहनता से जांच की. ओपीडी में मरीज की शिकायत पर डेंटल व ऑर्थो विभाग में जाकर चिकित्सक से जानकारी ली. इसके बाद साफ-सफाई व नालों की समुचित व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद को इन व्यवस्थाओं को जल्द सही करने का निर्देश दिया.

 

पूरे अस्पताल परिसर में इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तो कचरे का अंबार देखा गया. कहीं पर भी साफ सफाई की व्यवस्था सही नहीं पाई गई. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई को लेकर प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया. परिसर में लगे जल जमाव व उसमें पड़े कीड़ों को देखकर नाराजगी जताई. वही ऑक्सीजन प्लांट में जाकर वार्डो मे होने वाले सप्लाई की व्यवस्था पर जानकारी ली. इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट में लगातार चोरी की घटना से बचने के लिए नियमित तौर पर गार्ड की प्रति नियुक्ति का भी निर्देश दिया.

पदाधिकारी को लगी फटकार

निरीक्षण के क्रम में डीडीसी एवं एसडीएम नें अस्पताल में कई कमियों पर सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं इमरजेंसी विभाग में इलाज के लिए पहुंचे मरीज को ड्रेसिंग कक्ष मे वार्ड बॉय के द्वारा इलाज किया जा रहा था. जिसको लेकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार को बुलाकर जमकर फटकार लगाई. वहीं वार्ड बॉय को आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. इसके साथ ही चिकित्सक को यह निर्देश दिया कि मरीजों को खुद देखें अन्यथा जीएनएम कर्मियों लगाये.

चिकित्सक को सिर्फ कुर्सी पर बैठकर इलाज करना ही काम नहीं है. इमरजेंसी विभाग में मरीज के आने के साथ ही चिकित्सक को सक्रिय रहने का भी निर्देश दिया गया. वही उन्होंने इमरजेंसी विभाग मे भारी अनियमित को देखते हुए एक सप्ताह के अंदर सुधार करने का निर्देश दिया. वही इमरजेंसी विभाग के बेड़ो पर चादर नहीं होने की शिकायत मरीज के द्वारा की गई. जिस पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज को चादर और बिछिवन उपलब्ध कराना अस्पताल प्रशासन की जिम्मेवारी है. निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक डॉक्टर आर एन तिवारी, डीपीएम अरविंद कुमार, समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

 

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़