सदर अस्पताल में अब सर्वाइकल कैंसर की होगी जांच ; दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ; बच्चादानी कैंसर की जांच प्रारंभ

CHHAPRA DESK –  छपरा सदर अस्पताल में अब सर्वाइकल कैंसर की जांच प्रारंभ कर दी गई है. जिससे प्रसव के लिए सदर अस्पताल पहुंचने वाली महिलाओं के बच्चेदानी की जांच की जाएगी. इसको लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सदर अस्पताल स्थित उपाधीक्षक कक्ष में किया गया. प्रशिक्षक के रूप में होमी भाभा जहांगीर कैंसर संस्थान की दो महिला चिकित्सक डॉक्टर ज्योत्सना और डॉक्टर करुणा के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें छपरा, सिवान एवं गोपालगंज जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक शामिल हुई. प्रशिक्षण शिविर में छपरा सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉक्टर आकृति प्रसाद एवं डॉक्टर सुचिंद्रा, डॉक्टर प्रिया कुमारी (डीटीओ), डॉक्टर संतोष कुमार (डीटीओ) सिवान से डाक्टर वर्षा, डॉक्टर अंशु प्रिया (डीटीओ), गोपालगंज से डॉक्टर अंकिता एवं डॉक्टर संजू (डीटीओ) से तीनों जिला के नर्सिंग स्टाफ शामिल हुए.

वहीं सदर अस्पताल के मातृ-शिशु अस्पताल स्थित प्रसव विभाग में कल्पोस्कोपी मशीन को प्लांट कराया गया है. जिसके माध्यम से महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर की जांच की जाएगी. उक्त अवसर पर प्रशिक्षण के क्रम में एक महिला का बायोप्सी भी किया गया है, जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, प्रशिक्षण उपरांत सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. उक्त अवसर पर एमसीडी पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह, कैंसर स्क्रीनिंग पदाधिकारी डॉक्टर प्रिया कुमारी, लेखपाल बंटी कुमार रजक, जिला स्वास्थ्य समिति से प्रियंका कुमारी, आरपीएमयू कार्यालय से मनोज कुमार, उपस्थित रहे.

Loading

71
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़