सदर अस्पताल में दलाल राज : प्राइवेट में इलाज कराने नहीं जाने पर दलाल व एंबुलेंस चालक ने मरीज के परिजनों के साथ की मारपीट ; दबंगई ऐसी कि अस्पताल के बाहर भांजने लगे चाकू

सदर अस्पताल में दलाल राज : प्राइवेट में इलाज कराने नहीं जाने पर दलाल व एंबुलेंस चालक ने मरीज के परिजनों के साथ की मारपीट ; दबंगई ऐसी कि अस्पताल के बाहर भांजने लगे चाकू

 

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में दलालों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं. आज तो हद उस समय हो गई अब दो मरीजों को प्राइवेट में ले जाने का प्रयास करने के दौरान एंबुलेंस चालकों व दलालों के द्वारा मरीज के परिजनों के साथ मारपीट कर दी गई और सदर अस्पताल से बाहर खींच कर ले जाया जा रहा था. उस दौरान बीच-बचाव के बाद मामला तो शांत हुआ लेकिन इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकलकर अस्पताल परिसर में चाकू भांजने लगे. जिसके बाद मरीज डर के मारे अस्पताल के अंदर घुस गए और उनके द्वारा 112 डायल पुलिस को फोन पर सूचना दी गई तो दलाल अस्पताल कैंपस से भाग खड़े हुए. तब तक 112 डायल पुलिस अस्पताल पहुंच गई लेकिन दलाल भाग चुके थे.

Add

हालांकि उस दौरान मरीज के एक परिजन के द्वारा दलालों का वीडियो भी बनाया गया था. जिसे 112 डायल पुलिस ने देखकर उससे दलाल की पहचान में जुटी हुई है. उस दौरान एक मरीज राम लखन महतो के पुत्र गुरु महतो व संतोष कुमार ने बताया कि उन लोगों के द्वारा सदर अस्पताल में अपने मरीज को भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से दलाल उनके पीछे लगे हुए थे और जबरन मरीज को प्राइवेट में ले जाने के प्रयास में लगे थे. उस बीच आज दोपहर में भी एक मरीज को प्राइवेट में ले जाने के लिए वे लोग उसे परेशान कर रहे थे. उस दौरान जब मरीज के परिजनों के द्वारा बोला गया कि वह लोग सदर अस्पताल में ही इलाज कराएंगे और रेफर होने पर अपनी मर्जी से ले जाएंगे तो दलालों ने गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट करनी शुरू कर दी.

उस दौरान गुरु महतो के द्वारा वीडियो बनाया जाने लगा तो उसके साथ मारपीट कर खींचकर अस्पताल से बाहर ले जाया जा रहा था. जिसके कारण अस्पताल में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई, जिसका पूरा वीडियो मरीज के परिजनों के द्वारा बनाया गया. वहीं अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में भी दलालों की तस्वीर कैद है. हालांकि हंगामा के बीच एक दलाल अस्पताल से बाहर निकल कर चाकू खोलकर भांजने लगा. लेकिन डर के मारे किसी की बोलने की हिम्मत नहीं हुई. अब सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस दलाल की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है.

दलाली के चक्कर में पूर्व में हो चुकी है हत्या भी

बता दें कि सदर अस्पताल शुरू से ही दलालों का अड्डा रहा है. इससे पूर्व अनेकों बार चाकू बाजी और पिस्तौल लहराने की घटना हो चुकी है. वहीं अस्पताल के कैंपस में एक दलाल की गोली मार कर हत्या भी हो चुकी है. जबकि सदर अस्पताल को दलालों से मुक्ति नहीं मिल पा रही है. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा कई बार छापेमारी भी की गई, लेकिन अभी तक कोई दलाल पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. दलालों के डर के मारे कोई भी उनसे बोलने की हिम्मत नहीं करता है. वही बीते तीन-चार रोज पूर्वी इमरजेंसी वार्ड के बाहर दलालों के बीच हो-हंगामा हुआ था. जिसको देखते हुए अस्पताल प्रबंधक के द्वारा अस्पताल के मुख्य तीन द्वार में से दो द्वार में तालाबंदी कर दिया गया है ताकि एक द्वारा से ही सभी का आना जाना हो और दलाली पर अंकुश लगाया जा सके.

 

Loading

378
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़