सदर अस्पताल में महिला दलाल ने सुरक्षा गार्ड को पीटा फिर उनके बीच जमकर हुई मारपीट, मची अफरातफरी ; यहां महिला दलाल भी हैं सक्रिय

सदर अस्पताल में महिला दलाल ने सुरक्षा गार्ड को पीटा फिर उनके बीच जमकर हुई मारपीट, मची अफरातफरी ; यहां महिला दलाल भी हैं सक्रिय

CHHAPRA DESK –  छपरा सदर अस्पताल में आज उस समय अफरातफरी मच गई जब महिला दलाल एवं महिला गार्ड के बीच मारपीट होने लगी. महिला दलाल ने महिला गार्ड को बाल खींचकर पटक पिटाई कर दी. जिससे गुस्साए महिला सुरक्षा कर्मियों ने भी उस महिला दलाल को खींचकर पिटाई कर दी. इसके बाद अस्पताल में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. वहीं सूचना के बाद 112 डायल पुलिस एवं भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद मामले की छानबीन प्रारंभ की. इस घटना के संबंध में जख्मी महिला गार्ड मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फकुली गांव निवासी जितेंद्र राम की 28 वर्षीय पत्नी संगम देवी ने बताया कि अनु कुमारी नामक महिला दलाल अस्पताल किसी मरीज को लेकर आई थी और उसके द्वारा लाइन में लगने के लिए कहा गया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगी. जिसके बाद उसने महिला सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी और वे भी वहां पहुंची.

Add
बता दें कि सदर अस्पताल में महिला दलालों की भी लंबी लिस्ट है और वह सदर स्थल के मरीजों को भी निजी अस्पताल तक पहुंचाती है. इतना ही नहीं जांच और इलाज के नाम पर मरीज का काम करवा कर पैसे की भी वसूली करती है. आज फिर महिला दलाल और अस्पताल की महिला सुरक्षा कर्मियों के बीच मारपीट के बाद सदर अस्पताल में अफरातफरी मची रही. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़