सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा तीन दिनों तक रहेगी बंद ; चिकित्सकों के राज्य व्यापी हड़ताल से मरीज परेशान ; सीएस डीएस भी बेपरवाह

सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा तीन दिनों तक रहेगी बंद ; चिकित्सकों के राज्य व्यापी हड़ताल से मरीज परेशान ; सीएस डीएस भी बेपरवाह

CHHAPRA DESK –  छपरा अस्पताल की ओपीडी सेवा तीन दिनों तक लगातार बंद रहेगी. चिकित्सकों ने तीन दिनों तक ओपीडी सेवा को बंद कर दिया है. राज्य व्यापी हड़ताल के आह्वान पर छपरा सदर अस्पताल की ओपीडी सेवा पूर्णता बंद रही और 29 मार्च तक बंद ही रहेगी. जिसके कारण मरीज परेशान दिखे. मामला बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाए जाने को लेकर तूल पकड़ लिया है. चिकित्सक आंदोलित है और 3 दिनों के कार्य बहिष्कार से सरकार को चेतावनी दे रहे हैं.

जिसको लेकर कोई भी चिकित्सक सदर अस्पताल के ओपीडी में नहीं पहुंचा जिससे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले सैकड़ो मरीजों को बिना उपचार के ही वापस लौटना पड़ा. अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मरीजों में आक्रोश भी देखने को मिला. जब मरीजों के द्वारा सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आर एन तिवारी को फोन लगाया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया. जिसके कारण मरीज भी आक्रोशित दिखे. वहीं अस्पताल उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीज एवं उनके परिजनों में खासी नाराजगी दिखी.

Add

शिवहर, गोपालगंज और मधुबनी में डीएम द्वारा चिकित्सकों के वेतन पर रोक लगाए जाने को लेकर फूटा आक्रोश

यहां बता दें कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस को लेकर चिकित्सकों का आक्रोश जारी है. चिकित्सकों का कहना है कि शिवहर, गोपालगंज और मधुबनी में बायोमैट्रिक अटेंडेंस को लेकर स्थानीय चिकित्सकों के वेतन पर डीएम के द्वारा रोक लगाई गई है. वे लोग काम कर रहे हैं लेकिन बायोमैट्रिक अटेंडेंस प्रॉपर नहीं बन पाने के कारण उनका वेतन काटा जा रहा है. जिसको लेकर राज्य स्तरीय आह्वान पर उनके द्वारा 27 मार्च से 29 मार्च तक कार्य का बहिष्कार करते हुए ओपीडी सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़