सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत के बाद हंगामा ; चिकित्सक समेत तीन के खिलाफ आरोप

सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत के बाद हंगामा ; चिकित्सक समेत तीन के खिलाफ आरोप

CHHAPRA DESK –  छपरा सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत के बाद परिवार वाले आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हो-हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना बीती देर रात्रि की है. हालांकि अस्पताल प्रबंधक परिवार वालों को समझने में लग रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और मृत महिला के पति के बयान पर महिला चिकित्सक समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मृत महिला जिले के कोपा थाना अंतर्गत अनवल गांव निवासी रंजन कुमार की 28 वर्ष की पत्नी मधु कुमारी बताई गई है. अस्पताल में हो-हंगामा के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने स्थिति को संभाला. वहीं इस घटना के संबंध में मृत महिला के प्रति रंजन कुमार मांझी के द्वारा सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के समक्ष दिए गए अपने फर्द बयान में ड्यूटी पर मौजूद महिला चिकित्सक एवं दो नर्स के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

अपने आरोप पत्र में पीड़ित ने बताया है कि उसकी पत्नी का नौवां महीना चल रहा था और डिलीवरी होने वाली थी. जिसको लेकर वे लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे, जहां डिलीवरी के लिए उसे ओटी में ले जाया गया. उस दौरान अस्पताल कर्मियों द्वारा उसे कोई दवा दी गई जिसके कारण उसके शरीर में चुनचुनाहट होने लगी. जिसकी शिकायत उसके द्वारा की गई. चिकित्सक व नर्स उसका उपचार करने पहुंचे. तबतक देखते ही देखते कुछ पल में ही उसकी मौत हो गई. उनका आरोप है कि गलत दवा देने और रिएक्शन होने के कारण उसकी पत्नी की मौत हुई है. वहीं इस मामले में बयान दर्ज कर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.

क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

इस मामले में पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आर एन तिवारी ने बताया कि इस मामले में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है. मामले की जांच करवाई जा रही है. वही इस मामले में अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा अस्पताल कर्मियों के साथ बदतमीजी की गई है, जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन की तरफ से भी आवेदन दिया जाएगा.

Loading

381
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़