सदर प्रखंड पैक्स चुनाव के नतीजे घोषित ; कही जीत का जश्न तो कही हार का गम

सदर प्रखंड पैक्स चुनाव के नतीजे घोषित ; कही जीत का जश्न तो कही हार का गम

CHHAPRA DESK –  छपरा सदर के 11 पंचायतों में बुधवार को हुए पैक्स चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए. नतीजों के बाद जहां विजेताओं के खेमे में जश्न का माहौल रहा. वहीं पराजित उम्मीदवारों के समर्थकों में मायूसी दिखी. वहीं रायपुर बिंदगावा पंचायत में चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच कहासुनी और हल्की नोंक-झोंक हो गई. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप कर माहौल को शांत कराया. विजयी प्रत्याशियों को कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया और गुलाल-अबीर उड़ाकर जश्न मनाए. वहीं पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित प्रत्याशियों मे चिरांद पैक्स से विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पु सिंह ने 602 मतों के साथ 204 मतों से जीत दर्ज की.

पूर्वी तेलपा पैक्स : विकास कुमार सिंह ने 723 मतों के साथ 613 मतों के भारी अंतर से बाजी मारी.

जलालपुर पैक्स : मनोज कुमार ने 516 मतों के अंतर से दीपक कुमार को हराया.
शेरपुर पैक्स से बजेन्द्र राय ने 345 मतों के अंतर से जेलर राय को हराया.
भैरोपुर निजामत से कमलेश कुमार ने 457 मतों से रामायण भगत को शिकस्त दी.
मुसेपुर पैक्स से अनिल कुमार सिंह ने 441 मतों से कौशल्या देवी को हराया.
डुमरी से विनोद सिंह ने 433 मतों के अंतर से नीरू देवी को पराजित किया.
विष्णुपुरा पैक्स से राणा प्रताप सिंह ने 307 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.

रायपुर बिंदगावा पैक्स : ओमप्रकाश कुमार ने 16 मतों से पप्पु कुमार को हराया. सेमरिया महाजी पैक्स से पृथ्वीनाथ राय ने 228 मतों के अंतर से राहुल राय को पराजित किया.
गौरतलब हो कि सदर प्रखंड की 21 पंचायतों में से 11 पंचायतों में चुनाव हुए, 7 पंचायतें निर्विरोध रहीं, जबकि 3 पंचायतों में वैधानिक कारणों से चुनाव नहीं हो सके. वही इस चुनाव में लगभग सीटों पर पुराने चेहरों को जनता ने फिर से मौका दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये प्रत्याशी जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं.

Loading

78
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति