साधन विहीन लोग अस्पताल से नही लोटे बिना उपचार के : राज्यपाल

साधन विहीन लोग अस्पताल से नही लोटे बिना उपचार के : राज्यपाल

GAYA DESK –  शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय के निकट गोपालपुर नहर के पास महाबोधि नगर में मंगलवार को महाबोधि कॉलेज एंड हॉस्पिटल का उद्घाटन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, खान सर, अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. उस दौरान अपने संबोधन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ग्रामीण सुदूरवर्ती इलाके में अस्पताल खुलने से क्षेत्र का विकास होगा. वहीं नौजवान युवा विधार्थियों को मौका मिलेगा. भारतीय परंपरा में कहा गया है कि मानव सेवा ही माधव सेवा है. जो बीमार लाचार की सेवा करता है वह ईश्वर की सेवा करता है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह अस्पताल सेवा के मंदिर का रूप लेगा.

Add

यह शरीर ही परमात्मा का मंदिर और देवालय है. उन्होंने कहा कि भगवान ने मानव को ही जीवन में कल्पना की शक्ति दिया है. इसलिए सभी जीवों के सेवा के लिए मानव स्थापित है. यह गौरव की बात है की इस ग्रामीण क्षेत्र में राजेश कुमार ने इतना बड़ा अस्पताल स्थापित किया है. इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. इलाज के लिए बड़े-बड़े शहरों में जाना नहीं पड़ेगा. राज्यपाल ने कहा कि अस्पताल से साधन विहीन लोग बगैर इलाज के वापस न लौटे. प्रबंधन को इसका ध्यान जरूर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि बहुत साल पहले चिकित्सा की शुरुआत हुई. जवाब पीड़ित मानवता की सेवा करते हैं तो इससे अर्थ, यश और धर्म की प्राप्ति होती है.

अस्पताल के साथ-साथ चिकित्सा एवं कर्मियों का कौशल निखरता चला जाता है. भारत के डॉक्टर को विदेशों में भी महत्व दिया जाता है. क्योंकि विदेश के डॉक्टर एक वर्ष में जितना मरीज देखते हैं उतना मरीजों का इलाज भारत में डॉक्टर एक महीना के अंदर करते हैं. उन्होंने कहा कि फल की इच्छा किए बगैर काम करें जिस समाज में चिकित्सा क्षेत्र में रुचि होती है वहां कल्याण का भाव भी होता है. गुरु और चिकित्सा के लिए मान सम्मान और सेवा भाव महत्वपूर्ण है. वही इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ग्रामीण इलाके में कितना बड़ा अस्पताल का खुलना किस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा.

उन्होंने कहा कि महाबोधि अस्पताल आधुनिक उपकरणों का अस्पताल है हम लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गरीब गुरुबों के लिए भी अस्पताल में इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए और इसका ध्यान रखा जाना चाहिए. खान सर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लोक से ज्यादा बुक पर ध्यान रखिए. अपने जीवन में सफल जरूर होंगे. जीवन में जब संघर्ष करते हैं तो अकेले होते हैं लेकिन सफल होंगे तो आपके बीच भीड़ होगी. उन्होंने कहा की 10 प्रतिशत गरीब लोगों का इलाज जरूर अस्पताल में करें.

Loading

48
E-paper